मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी के प्रांगण में समाज की अतिआवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजमहन्त,जिला महंत,छड़ीदार,भण्डारी, बुद्धजीवी गण,समाज के वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारीगण, व्यापारीगण,नवयुवक साथीगण उपस्थित हुये।सभी गुणीजनों की मंशा अनुरूप समाज को मजबूती प्रदान करने के लिये पूर्व के मनोनीत/चयनित सामाजिक संगठन प्रमुखों एवं मिनीमाता गुरूद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने पदों से स्वस्फूर्त होकर इस्तीफा दिया गया। जिसका समाज के द्वारा स्वागत किया गया।
समाज अंतर्गत सभी संगठनों के लोगो ने समाज के बिखराव एवं आपसी मतभेदों को दूर करने के लिये विभिन्न संगठनों को एक करते हुये मिनीमाता गुरूद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी का नये सिरे से अध्यक्ष सहित नये पदाधिकारियों का चयन करने का निर्णय लिया गया। सभी उपस्थित जनमान्य सदस्यों की उपस्थिति में आपस में सभी मिलकर,एकजुट होकर पचपेड़ी में एक साथ परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाने का संकल्प लिया गया।
अतः समाज के एकता एवं मजबूती के लिये कल के बैठक में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले आप सभी महानुभावों का हम हृदय की अनंत गहराइयों से बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है। आशा है नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि बाबा गुरूघासीदास जी के बताये मार्ग पर चलकर एवं आप सभी प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं आशीर्वाद से भविष्य में भी हमारी सामाजिक एकता एवं ताकत सदैव बरकरार रहेगी।