विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के 68जन्मदिवस पर तुर्री धाम शक्ति में धूमधाम से मनाया गया

सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के 68वें जन्मदिन के अवसर पर RTKA दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने शिव की नगरी तुर्रीधाम मे आयोजित जन्मदिन समारोह मे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ महामाला पहनाकर जन्मदिन की बढ़ाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र जन जन के नेता विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के करकमलों से सक्ती विधानसभा में चतुर्मुखी विकास हो रहा है। सक्ती विधानसभा की जनता डॉ चरणदास महंत के प्रति पूरी तरह समर्पित है। डॉ महंत सक्ती विधानसभा की एक एक जनता को अपना परिवार मानते है और सुख दुख मे उनके साथ खड़े रहते है।