सुप्रसिद्ध चाय वाले बाबा के नाम से आचार्य पंडित नरेंद्र नयन शास्त्री शास्त्री जी की कथा शक्ति विद्युत ठेकेदार रमेश कुमार स्वर्णकार द्वारा कराई जा रही है जिसका आज पंचम दिवस है आज भगवान के जन्म के विषय में बताया जाएगा एवं माखन चोरी के विषय में महाराज जी का यह कहना है कि भगवान के घर में तो इतने माखन थे की वह खा नहीं सकते थे वह गोपियों को अर्थात उनके भक्तों को खुश करने के लिए एवं होने प्रसाद प्रदान करने के लिए उनके घर में माखन चोरी करने जाते थे जिससे उनके भक्त आनंदित होते थे इससे यह मालूम पड़ता है कि भगवान अपने भक्तों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं एवं महाराज जी का यह उद्देश्य की सनातन धर्म के प्रति लोगों को आकर्षित करते हुए यह कहते हैं कि क्रिसमस में प्लास्टिक के पेड़ को ना सजाते हुए तुलसी के पेड़ की पूजा करें एवं तुलसी पत्र का उपयोग करें हमारे धर्म में इसका बहुत महत्व है तुलसी एक बहुत बड़ी आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग अगर प्रत्येक दिन किया जाए तो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी रहेगी एवं दिन प्रतिदिन हमारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकास होगा

गुरुजी एक मुट्ठी चावल देखकर लोगों का भूत भविष्य वर्तमान बताने के लिए पूरे देश में विख्यात हैं एवं यह भागवत करते ही लोगों की सेवा में लग जाते हैं गुरु जी रात रात भर लोगों का ज्योतिष के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं
