कांग्रेस नेता अशोक राजवाल भोथीडीह में क्रिकेट मैच के उद्घाटन में कहा प्रदेश के युवाओं को खेलों में सरकार कर रही मदद।

अजित राठौर । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम लावर भोथीडीह में ब्वायस इलेवन स्टार समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच कर युवा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभा को संबोधित किया।साथ डा सुरेश कैवर्त जी, श्री चंदन कैवर्त जी, विजय जी, श्यामता, अन्नू करियारे, देवचरण, उमेश, राहुल, चन्द्रमान, कुंवर, योगेश कामता, गौरीशंकर, तामेश आदि शामिल हुए।


खेल के आयोजन समिति को बधाई देते हुए आभार व्यक्त करते हुए अशोक राजवाल ने कहा ऐसे आयोजनों से ही गाँव के युवाओं का प्रतिभा निखरता है।
युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए, सरकार युवाओं को खेल में कर रहा है मदद।