बिलासपुरःबेलतरा बी,आर साव महाविद्यालय विज्ञान कला एवं वाणिज्य के वार्षिक उत्सव व प्रवेश द्वार लोकार्पण सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने मुख्य सडक मार्ग से छ.ग.प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम बिलासपुर पहुंची जहां बिलासपुर में महिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के शहर व ग्रामीण अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया वहां से आदिशक्ति मां महामाया की धर्मनगरी पहुंच कर मां महामाया मंदिर पहुंची जहां मां महामाया के दर्शन कर पुजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना मांगी, रतनपुर विश्राम गृह में भोजन कर बेलतरा विधानसभा के ग्राम नेवसा में आयोजित बी.आर.साव महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव व प्रवेश द्वार लोकार्पण सम्मान सामारोह में सम्मिलित हुई।
जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महिला सचिव किरण तिवारी के अध्यक्षता में उनका छ.ग. के परांपरागत कर्मा नृत्य व स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा अद्वितीय अद्भुत स्वागत किया गया।
वहां से आगमी कार्यक्रम के लिए खम्हरिया के लिए प्रस्थान किया जहाँ सीपत नवाडीह चौंक पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद के मार्गदर्शन में राजू सूर्यवंशी द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ भारी जनसमुदाय सहित स्वागत किया।स्वागतोत्सव कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने पूरे कांग्रेसी टीम के साथ स्वागत करते हुए राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम को आगे चलने वाली राहुल गांधी के हाथ जोडो पदयात्रा के लिए बिलासपुर में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया।
वहां से कार्यक्रम में शामिल होने पामगढ़ रसौटा के लिए रवाना हुए जहाँ खम्हरिया में रूककर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर पामगढ़ रसौटा पहुंची जहां संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के पंच दिवसीय जयंती समारोह में शामिल होकर सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आत्मीय स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों से मिलने वाला स्नेह और प्यार दुलार सदैव मन को सूखद अनुभूति प्रदान करेगी इसके लिए हमेशा आप सब की आभारी रहूंगी।
कार्यक्रम में माननीया राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के साथ,जिला कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी, प्रदेश कांग्रेस महिला सचिव किरण तिवारी,केकेसी जिला उपाध्यक्ष गणेशदत्त राजू तिवारी,युवा कांग्रेस नेता विक्रम तिवारी निर्धारित कार्यक्रम में साथ चल रहे थे।