अखिल भारतीय असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला और प्रदेश स्तर पर नई कार्यकारिणी की घोषित किया गया……


रायपुरः राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर उदित राज व छत्तीसगढ़ कांग्रेस असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पान्डेय ने प्रदेश एवं जिले की नई कार्याकारिणी घोषणा की जिसमें बिलासपुर से असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव बिंदु जायसी, जिला महासचिव गणेशदत्त राजू तिवारी व जिला अध्यक्ष परमेश्वर रात्रे को बनाया गया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर उदित राज व प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय ने सभी नवनियुक्त प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।साथ ही पूरे प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर तैयारी करनें की सलाह दी।
असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर उदित राज ने कहा कि पूरे प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कामगारों को एक मंच पर लाने के सब मिलकर काम करेंगे ।ताकि केंद्र की मजदूर विरोधी सरकार को करारा जवाब दिया जा सके।कहा कि अभी जो हाल है उसमेँ मजदूर वर्ग का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है, मगर कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में मजदूरों का हक नही मारने देगी।इसके लिए सडक से लेकर सदन तक आंदोलन चलाया जाऐगा।