कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल केवतरा पचपेड़ी के वार्षिक उत्सव में कहा बच्चे देश के भविष्य

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र ग्राम केवतरा पचपेड़ी स्थित मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल केवतरा पचपेड़ी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शानदार प्रस्तुती दिये। शिक्षाप्रद नाटक कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया भारी संख्या में आये पालक अपने बच्चों के प्रतिभाओं के देख मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने फिता काटकर उद्घाटन कर उद्बोधन देते हुए कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों का प्रतिभा निखरता है बच्चें देश के भविष्य कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षकों का भूमिका महत्वपूर्ण रहा।

जिसमें मुख्य अतिथि जवाहर बाल मंच के प्रदेश संयोजक कांग्रेस नेता अशोक राजवाल जी, विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विजय नामदेव जी, पूर्व सरपंच चंद्रप्रकाश कुर्रे जी, थाना प्रभारी ब्रिजलाल भारद्वाज जी, सरपंच पचपेड़ी धीरज नायक जी,केवतरा सरपंच मंगलचंद पाटले, सुकूलकारी सरपंच राजकुमारी पैकरा, पतइडीह सरपंच बाबूलाल यादव, रैलहा सरपंच बींदराम पटेल, बिनौरी सरपंच अश्विन घृतलहरे, स्कूल के डायरेक्टर लोमश कुमार, प्रिसिंपल,शिक्षक आयोजक समिति भारी संख्या में पालक आदि उपस्थित रहें।