छत्तीसगढ़ वेलफेयर यूनियन के मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अवस्थी जी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


छत्तीसगढ़ वेलफेयर यूनियन मस्तूरी के ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अवस्थी जी का 55 वा जन्मदिवस मस्तूरी स्थित गौरीशंकर स्वीट्स के बगल नई दुनिया कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गाजे-बाजे फूल माला के साथ केक कटवाकर एवं बुके भेंट कर प्रमोद अवस्थी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

विश्वजीत अनंत अपने युवा साथियों के साथ प्रमोद अवस्थी को केक कटवा कर जन्मदिन की बधाई दिए।
विश्वजीत के साथ धर्मेंद्र खांडेकर अजीत राठौर निक्कू सुमन प्रीतेश पाठक गुलजार खांडेकर कान्हा खांडेकर रितेश सुमन एवं अन्य युवा साथियों ने प्रमोद अवस्थी को जन्मदिन की बधाई दिए।