पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में डा मनीष कुमार साव की परीक्षा नियंत्रक पद पर प्रतिनियुक्ति


अजित राठौर!- डा मनीष कुमार साव के परीक्षा नियंत्रक के नियुक्ति के साथ ही लंबे समय से रिक्त पद की पूर्ति हो सकी है। डा साव नियुक्ति के पूर्व शासकीय एम एम आर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।आप राजनीति विज्ञान के लब्ध प्रतिष्ठित प्राध्यापक के रूप में जाने जाते रहें है।आप सहायक प्राध्यापक पद पर लोक सेवा आयोग से चयन के पूर्व प्रतियोगी परीक्षा के कुशल मार्गदर्शक के रूप में जाने जाते रहे है,आपके मार्गदशन में सैकड़ों प्रतियोगियों का चयन राज्य सेवा के विभिन्न पदों पर हुआ है जो वर्तमान में उच्च पदों को धारण किए हुए है।आप स्वयं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट उत्तीर्ण रहे है।

आप की रुचि प्रारंभ से शोध कार्यों में रही है,आप वर्तमान में शोध निर्देशक भी है।आपने लगभग 80 राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में शोध पत्र का वाचन किया है।आपके 27 शोध पत्र यू जी सी के केयर जनरल में प्रकाशित हो चुकी है।साथ ही 5 पाठ्य पुस्तकों का संपादन भी किया है जिनमे से दो पुस्तके स्नातक एवम स्नातकोत्तर स्तर पर पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही है।आप आप इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएसन के आजीवन सदस्य भी है।।आप राज्य कर्मचारी संघ के महाविद्यालयीन प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख भी रहे है।आपकी नियुक्ति पर प्रदेश के प्राध्यापको में हर्ष व्याप्त है।।
परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्त होने पर प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है,तथा उम्मीद व्यक्त की है की डा साव महाविद्यालयों एवम विश्वविद्यालय के बीच सेतु का कार्य करते हुए विश्वविद्यालय के उद्देश्य को पूरा कर,लक्ष्य के प्राप्ति में सहायक होंगे।