अजित राठौर मस्तूरी-! नई दिल्ली के युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचन्द्र पाढ़ी से मस्तूरी क्षेत्र के कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने मिलकर देश के सब से बड़े होने जा रहें युवा सम्मेलन बेहतर भारत की बुनियाद बैंगलोर में उसके लिए भरोसा जताया की मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में युवा भाग लेंगे।
ज्ञात हो की जुलाई 26,27,28 को तीन दिवसीय बेहतर भारत की बुनियाद नाम से युवाओं का सब से बड़ा युवा सम्मेलन बैंगलोर कर्नाटक में होने जा रहा है। जिसमें देश भर से युवा व कांग्रेस के सभी बड़े पदाधिकारी भाग लेंगे। कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सम्मेलन में सहयोग के साथ क्षेत्र के युवाओं से अपील किये हैं कि युवा आगे आकर सहयोग करें और इस सम्मेलन को सफल बनाये।
युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी व राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचद्र के इस पहल के लिए युवा नेता अशोक राजवाल ने धन्यवाद एवं आभार जताया। साथ प्रमुख रूप से असरफ हुसैन, जेपी, प्रदीप पैरी मोहम्मद इल्ताज आदि उपस्थित थे।