अजित राठौर मस्तूरी/- बिलासपुर पुलीस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने “निजात अभियान” चलाया जा रहा है।
मस्तूरी थाना क्षेत्र में दिनांक 27/8/23 की दोपहर ग्राम पेंडरी की ओर से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 BD 3836 से अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन कर रहे हैं जिसे ग्राम देवगांव के लीलागर नदी के एनीकट के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया अवैध देशी शराब का परिवहन करते पकड़ा गया।आरोपी अंकित केवट पिता रेवाराम केवट उम्र 20 वर्ष और रघु खांडेकर पिता स्वर्गीय महा खांडेकर उम्र 19 साल दोनों निवासी बुटरा भंवर थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से एक बोरी में तीन-तीन लीटर क्षमता वाली पन्नी से भरी हुई 11 नग एवं एक काले रंग के बैग में तीन -तीन लीटर क्षमता वाली पन्नी में भरी हुई 6 नग कुल 17 नग, मात्रा 51 लीटर कीमती 9900/ रुपया एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 BD 3836 को जप्त किया गया। दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।