हॉस्पिटल संचालक की मनमानी से मरीज परेशान है.. इलाज के नाम पर,मरीजो से कर रहे अवैध वसूली…

अजित राठौर बिलासपुर|| मस्तूरी स्थित जननी हॉस्पिटल संचालक की मनमानी से मरीज परेशान है। इलाज के नाम पर मरीजो से अवैध वसूली किया जा रहा है। मरीजो से मिली जानकारी के अनुसार पॉइजन मरीजो से पहले दिन 10 हाजर फीस और दूसरे दिन से 7 – 7 हजार लिया जा रहा है जिसमे हॉस्पिटल और नर्सिंग मैनेज चार्ज शामिल है। दवाईओ का अलग से भारी भरकम चार्ज किया जा रहा है जबकि हॉस्पिटल में सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है।

मरीज कई कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती है इसके बावजूद इनके स्वास्थ में सुधार नहीं देखा जा रहा है। इनके सुस्त रवैये से मरीज के परिजन परेशान है और साथ ही परिजन भारी भरकम बिल चुकाने को मजबूर है।

स्वास्थ केंद्र में जननी हॉस्पिटल का एजेंट रहता है सक्रिय

जानकारी के अनुसार जननी हॉस्पिटल में 3 एजेंट है जो कि मस्तूरी स्वास्थ केंद्र सहित अन्य जगहों पर सक्रिय रहते है। और मरीजो को जननी हॉस्पिटल में रिफर किया जाता है। इनके बदले में उन्हें 30% कमीशन दिया जाता है। 3 एजेंट में से सब से ज्यादा सक्रिय है जो कि सरकारी हॉस्पिटल से मरीजो को जननी हॉस्पिटल पहुंचाता है।