अजित राठौर -मस्तुरी क्षेत्र से लोग कर रहे है पलायन हर साल हजारों की संख्या में लोग करते है पलायन वही मजदूरों का कहना है कि क्षेत्र में काम नहीं मिलने के कारण उनको दूसरे राज्य जाना पड़ता है जो लोग पलायन कर रहे है उनके बारे में किसी अधिकारी को जानकारी नहीं है ये मजदूर बिना लाइसेंस के सरदारों व दलालों के जरिए पलायन कर रहे जिससे मजदूरों को उनकी सही मजदूरी नहीं मिल पाती है नही किसी मजदूर का किसी भी विभाग में पंजीयन है
इसके चलते अगर किसी मजदूर का दुर्घटना हो जाता है तो मुआवजा भी नही मिल पाता अधिकारी कार्यवाही करने केलिए बोलते है मगर अभी तक किसी पर कार्यवाही नही हुई है।