अजित राठौर मस्तूरी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई मस्तूरी के पत्रकारों की सम्मेलन मल्हार स्थिति विश्राम गृह में रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप लहरिया उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि पत्रकार सामाज का आईना होता है ग्रामीण स्तर पर पत्रकारिता करना काफी जटिल होता है उनके कार्यों में हम सबको सहयोग करने का दायित्व बनता है।
उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के पत्रकारो के हित में संचालित लाभकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला ।
साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिये जा रहे कार्यों को समय समय पर प्रसारित करने उपस्थित पत्रकारों से अनुरोध किया ।

संघ के जिलाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। और आगामी 08फरवरी को मुंगेली में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में समस्त पत्रकारों को सामील होने आव्हान किया।

संघ के संरक्षक ओम प्रकाश पांडे ने ब्लॉक स्तर पर संचालित हो रही संगठन की गतिविधियों को लेकर आपना विचार प्रकट किया और सभी पत्रकार साथियों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने सुझाव दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बसंत बंसल, कृष्णपाल देव खटकर, सुरेश दुबे, हरि शंकर पांडे, जगन्नाथ प्रसाद नेताम, संतोष मिश्रा, उदय सिंह ठाकुर ,ननकू साहू, सुनहर राम चंदेल, दुर्गा प्रजापति, संजय पांडे, कृष्ण कुमार चंदेल, हर्ष केडिया, गणेश प्रसाद तिवारी, अजीत राठौर, सूर्य प्रकाश घृतलहरे सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
