अजित राठौर पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के समीप जंगल में दोपहर 3:00 बजे के आसपास कार का पहिया निकल जाने से अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई। जिसमें सवार 3 लोगों को मामूली चोंटे आई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनसरी निवासी गिरधर साहू अपने 2 अन्य मित्र मनोज गोड़ एवं सजेन गोड़ के साथ मस्तूरी किसी काम से गए हुए थे।वही काम निपटाकर वापस अपने घर आ रहे थे तभी दोपहर 3 बजे के आसपास चिल्हाटी जंगल में गौठान के पास मारुती सुजुकी वेगनआर कार क्र. CG10 F4116 के पीछे का पहिया निकल गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से निचे गड्डे मे उतरकर 2 से 3 बार पलटी मार फिर से ख़डी हो गई। गनीमत यह रही क़ी कार सवार किसी भी को गंभीर चोटे नहीं आई है।
