अर्धनारेश्वर धाम दल्हा पहाड़ पोड़ी में लायंस क्लब केपिटल एंव टीम मानवता द्वारा विशाल शिविर का होगा आयोजन


मस्तूरी/-जांजगीर जिला के अकलतरा ब्लॉक में स्थित दल्हा पहाड़ के अर्धनारेश्वर धाम पोड़ी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में रुद्री महा यज्ञ एंव शिव पुराण कथा का आयोजन आगामी 11 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। जिसके संचालक अघोर पीठेस्वर श्री श्री 108 श्री महंत कपाली जी महाराज, यज्ञकर्ता श्री श्री 108 महंत श्री शंकरपुरी महराज जूना अखाड़ा अट्टा परिवार, प्रबंधक श्री धनवानपुरी महाराज है।

इस रुद्र महायज्ञ के उपलक्ष्य में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, दिल्ली क्राइम भ्र्ष्टाचार विरोधी मोर्चा एंव टीम मानवता एंव आशीर्वाद ब्लड बैंक के द्वारा रूद्र आश्रम प्रांगण में 12 फरवरी को प्रातः 10 से 12 बजे तक आश्रम प्रांगण में विशाल रूप में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ के के श्रीवास्तव, डॉ पी के शर्मा, डॉ चंद्रशेखर उईके, डॉ अभिषेक शाह ,डॉ फरहा एस खान ,डॉ मनोज चंद्राकर, डॉ रजनीश पांडे,डॉ धनंजय यादव,डॉ ज्योति जायसवाल, डॉ विवेक महावर,डॉ मनोज सिंह, डॉ लव श्रीवास्तव, डॉ सुखनंदन साहू,डॉ मो.सलीम,डॉ विनोद तिवारी, डॉ आर के यादव,डॉ पमलेश साहू,डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ विवेकानंद, डॉ ऋतू बुंदेला, डॉ अवनीश त्रिपाठी, डॉ वैभव चौधरी, डॉ हेमलता, डॉ राजेश,डॉ अनिता श्रीवास्तव, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, ला नरेन्द्र साहू,ला सुषमा तम्बोली,ला गणेश साहू,डॉ सोनाली दास , ला.डॉ पी.के शर्मा,ला.सरिता यादव,ला.अरविंद वर्मा,ला.उत्तम अग्रवाल जी,ला.दिनेश साहू


सहसचिव व पी.आर.ओ क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में टीम मानवता एंव आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा श्रद्धालुओं के हित हेतु रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। जिसमें प्रिंस वर्मा, अभिषेक ठाकुर, कैलाश कश्यप, मनोज सोनी समेत टीम मानवता के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की प्रोग्राम डाइरेक्टर अपूर्वा तिवारी है। इस शिविर के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ यशवंत कुमार डहरिया विकास खंड प्रभारी मस्तूरी है। जिन्होंने आम लोगों से इन दोनों शिविरों का लाभ लेने अपील की है।