पंडित नरेंद्रनयन शास्त्री जी ऊंच-नीच का भेद मिटाकर सतगड़ भगवा रंग में

हर्ष केडिया जयराम नगर ,।जैसे कि ज्ञात है चाय वाले बाबा जी के नाम से सुप्रसिद्ध महाराज जी की भागवत कथा मालखरोदा के पास ग्राम सतगड़ में विगत कुछ दिनों से चल रही है जिसके मुख्य जजमान वहां के चंद्रा परिवार हैं जिन लोगों ने प्रलोभन वश या जिस भी कारण से अपना धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म अपना लिया था उनकी पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराई जाएगी एवं उनके सारे समस्याओं का समाधान गुरुजी के द्वारा किया जाएगा गुरुजी का यह कहना है हमारे देश के जितने भी साधु संत महात्मा हैं अगर वह हर एक गांव में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्रारंभ कर दिए तो जल्दी हमारा पूरा देश भगवा रंग मय एवं हिंदू राष्ट्र के रूप में नजर आएगा

आज हर एक घर के सामने भगवा रंग के झंडे लगाए जाएंगे एवं पूरे गांव में भगवा रैली निकाली जाएगी इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा आप सभी सनातन धर्म के प्रति आगे बढ़े लोगों को जागरूक करें एवं धर्म परिवर्तन होने से रोके एवं धर्म के प्रति लोगों को ठगने वाले लोगों से बचे

ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई महात्मा स्वयं अपने हाथ से पूरे गांव के हर एक घर के सामने भगवा रंग के झंडे लगा रहा है एवं धर्म के प्रचार के लिए गांव गांव जाकर भागवत की जा रही है हम लोगों को सनातन धर्म के प्रति रक्षा करने के लिए जागृत किया जा रहा है