क्रिकेट प्रतियोगिता धनगवां में सम्पन्न
युवाओं को आगे आने के लिए बेहतर मंच –अशोक राजवाल

अजित राठौर मस्तूरी/- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनगवां में बेरोजगार युवा क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लगातार चल रहे प्रतियोगिता में क्षेत्र से अनेकों क्रिकेट टीमों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया। जिसका शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा, पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया था।मुख्य अतिथि अशोक राजवाल ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल स्पर्धा युवाओं को आगे आने के लिए बेहतर मंच है

जिसमें जीतते हुए फाइनल मैच जुनवानी और सफेद खदान के बीच खेला गया। जिसमें जुनवानी ने शुरुआत बैटिंग करते हुए बारह ओवर के मैच में चौसठ रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए सफेद खदान टीम ने आठ ओवर में चौवन रन ही बना पाया ।

इस प्रकार जुनवानी टीम दस रन से विजयी हुए।प्रथम स्थान जुनवानी टीम पहला ईनाम पच्चीस हजार व शील्ड द्वितीय ईनाम सफेद खदान पंद्रह हजार व शील्ड और तीसरा ईनाम मस्तूरी टीम ने जीत हासिल करते हुए साढ़े सात हजार व शील्ड अपने नाम किया।धनगवां समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। समापन मैच में उपस्थित कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ,विशिष्ट अतिथि अमित लहरिया, सुरज पाटले, देवेंद्र कृष्नन , कमल डहरिया, सुरेश डहरिया, अवधेश टंडन, सूरज यादव, सत्येंद्र टंडन, साहिल मधुकर आयोजक केश्वर कुर्रे, अनिकेत टंडन, भावेश सहित ग्रामवासी, खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के खिलाड़ी उपस्थित रहे।