मस्तूरी के कांग्रेस नेता अशोक राजवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित वी आई पी प्रोटोकॉल समिति का सदस्य बनाया गया।

अजित राठौर मस्तूरी/- कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए देश भर से आ रहें वी आईं पी नेताओं के सुविधाओं के देखरेख के लिए गठित महत्वपूर्ण विभाग जिसकी अध्यक्षता पीसीसी अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी और एआईसीसी सचिव गोकुल बुटैल जी कर रहें है उस प्रोटोकाल समिति के सदस्य के रूप मस्तूरी के कांग्रेस नेता अशोक राजवाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया हैं। रायपुर राजीव भवन बैठक में शामिल होकर वरिष्ठ नेताओं के आगमन और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा के साथ दिशा निर्देश जारी किया गया।


शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने अभार व्यक्त करते हुए अपने जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से वहन करने का भरोसा जताया है।