कांग्रेस नेता अशोक राजवाल होली क्रास विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह ग्रेजुएशन डे पर छात्रों को सम्मानित किये।

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र स्थित लालखदान में होली क्रास विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा के जी टू के छात्रों का दीक्षांत समारोह ग्रेजुएशन डे बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अशोक राजवाल जी, अतिथि अब्दुल शाहिद जी, प्रधानाचार्य सिस्टर क्लेरिटा डिमेलो, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मधु, स्कूल मैनेजर सिस्टर लुसी के द्वारा द्विप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि अशोक राजवाल जी ने छात्र छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया। अपने उद्बोधन में बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। अतिथि अब्दुल शाहिद जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को पड़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।इनके साथ ही अभिभावकों द्वारा भी के जी टू की कक्षा शिक्षिका रश्मि सहाय, सह शिक्षिकाओं एवं स्कूल प्रधानाचार्य की विशेष प्रशंसा की गई जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


केजी टू के छात्र मास्टर विनायक वैश्य को आलराउंडर के खिताब से नवाजा गया। अधिकतम उपस्थिति के लिए कुमारी अवनी सिंह को स्वर्ण ताज पहनाया गया। कार्यक्रम का अंतिम पड़ाव में केजी वन के छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुति द्वारा किया गया। अंत में शिक्षिका रश्मि सहाय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अशोक राजवाल जी, अतिथि अब्दुल शाहिद जी, प्रधानाचार्य सिस्टर क्लेरिटा डिमेलो, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मधु, स्कूल मैनेजर सिस्टम लुसी, शिक्षिका रश्मि सहाय, सह शिक्षिकाएं, स्कूल स्टाफ छात्र छात्राओं के पालक आदि शामिल हुए।