बिलासपुर / कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में आयोजित किसानो का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था जिसका समापन शुक्रवार को हुआ…इसमें किसानो को गेंहू बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया गया…पांच दिवसीय कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉक से किसानो को बुलाया गया था …
जिनको गेंहू बीज उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया…आपको बता दे अंतिम दिन मस्तूरी क्षेत्र के किसानो को बुलाकर प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया…साथ ही 25 किसानो को बैग,ट्रेनिंग कीट,और अन्य सामग्री वितरण किया गया…इस प्रशिक्षण शिविर में कृषि महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अपना अपना उद्बोधन दिया…दरसल यह भारतीय कृषि अनुसंधान प्रक्षेत्र भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसन्धान करनाल द्वारा एसपीएसपी प्लान के सौजन्य से व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया….इस बीच सीनियर वैज्ञानिक डॉ.दीपक श्रीवास्तव ने कहा की गेंहू की फसल लेने के लिए किसानो को मेहनत करना पड़ता है…और इसके लिए कई तरीके भी अपनाये जाते है…और सबसे बड़ी बात की अगर खेती में इंसान ध्यान नहीं देगा तो फसल कभी अच्छा उत्पादन नहीं होगा….
इसलिए किसानो को फसल उत्पादन और उसके तरीके को सीखना जरुरी होता है….वही सीनियर साइंटिस्ट डॉ.शिल्पा कौशिक ने बताया की सिर्फ जमीन होने और बीज बोने से फसल नहीं मिलता है बल्कि फसल का रखरखाव और उससे जुडी हुई महत्वपूर्ण बातो का भी ध्यान रखना पड़ता है…यही कारण है की किसानो को समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है.. ताकि किसानो को फसल लेने में कोई तकलीफ न हो….बल्कि हमारा उद्देश्य यही है की किसान प्रशिक्षण में बढ़िया सीखे और बढ़िया खेती करके जीवन यापन करे…इस अवसर पर सीनियर वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.एसपी सिंह ,एपी अग्रवाल .डॉ .दिनेश पांडेय,डॉ .गीत शर्मा,डॉ .टीडी पांडेय,डॉ. संजय वर्मा डॉ .आरके शुक्ला,डॉ.शिल्पा.कौशिक, डॉ .अमित शुक्ला,डॉ .निवेदिता पाठक,डॉ. जेआर पटेल,डॉ. आरके शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे…..