बिलासपुर / नायब तहसीलदार बिलासपुर राहुल शर्मा के मनमानी और तांनाशाही रवैये के विरोध में आज कांग्रेस नेता नीरज खटिक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन दिया। कांग्रेस नेता नीरज खटिक ने राहुल शर्मा के ख़िलाफ़ दो पन्नो का शिकायत पत्र पेश किया है। जिसमें नायब तहसीलदार राहुल शर्मा के ख़िलाफ़ तानाशाही करके मनमानी करने का आरोप लगाया है। रजिस्ट्री शुदा ज़मीन के नामांतरण को ग़लत- ग़लत तथ्य लिखकर ख़ारिज करने का आरोप लगाया है। तहसील आफ़िस को निजी एजेंसी जैसा चलाने का आरोप राहुल शर्मा पर लगाया है। कांग्रेस नेता नीरज खटिक ने कहा है कि कांग्रेस सरकार को राहुल शर्मा जैसे अधिकारी बदनाम कर रहें हैं।
इधर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिन रात पूरे प्रदेश में घूम घुम कर जनता के दुख दर्द को दूर करने का कोशिश कर रहें है इधर राहुल शर्मा उनकी मेहनत को मटियामेट करने में लगे हैं। यदि राहुल शर्मा इतने ईमानदार अधिकारी हैं तो मैगनेटो के सामने सरकारी ज़मीन के फ़र्जीवाडा का इस्माइल ख़ान की शिकायत पर आज तक कोई जाँच या किसी तरह की कार्यवाही क्यों नहीं किए।
नीरज खटिक ने आरोप लगाया है कि राहुल शर्मा न तो आफ़िस में मिलते और न ही आवेदन लेते है । मिल भी जाएँ तो आवेदन में पावती देने में आनाकानी करते हैं। जनता इनसे त्रस्त हो चुकी है। नीरज खटिक ने कहा है कि यदि सात दिवस के भीतर राहुल शर्मा पर कार्यवाही नहीं हुई तो नीरज खटिक अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील आफ़िस में धरने में बैठेगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे….