डायल 112 में फिर गूजीं बच्चे की किलकारी, चालक और आरक्षक की सूझबूझ से जच्चा और बच्चा सुरक्षित।

मस्तूरी । थाना के डायल 112 में ईगल 1C4 की सूचनाMBP20-03-23/49 पर रवाना होकर ग्राम पंचायत किसान परसदा पहुंचे जहां कॉलर शनि देव मानिकपुरी कोटवार से मिले कॉलर ने बताया कि गांव का सुनील मानिकपुरी की पत्नी यशोदा मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष जिसका प्रसव पीड़ा शुरू हो गया है ,जिस लेकर अस्पताल जाना है जिस पर यशोदा मानिकपुरी को मितानी एवं उसके परिजनों के साथ लेकर सीएससी मस्तूरी आ रहे थे कि अस्पताल से कुछ मिनट का रास्ता बचा ही था कि अचानक डायल 112 वाहन में हीं सुरक्षित डिलीवरी हो गया ।

जिसे तुरंत सीएससी लेकर भर्ती कराया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ व सुरक्षित है , परिजनों ने डायल 112 के आरक्षक प्रेम शंकर बंजारे चालाक आनंद जोशी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डायल 112 के सराहनीय कार्य को सराहा।