भव्य किरारी मेले का आयोजन,8 फरवरी को खुलेगा कपाठ।
समिति ने शुरू की सफाई…

अजित राठौर मस्तुरी – ग्राम किरारी में माघ मास के तेरस को प्राचीन काल से मेले का आयोजन किया जा रहा है। लटिया तालाब के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में 8 फरवरी दिन गुरुवार को भगवान लटेश्वरनाथ भूफोड़ महादेव का जलाभिषेक करेंगे। महादेव के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से श्रद्घालु पहुंचते हैं। मंदिर।

क्या कुछ रहे गा इस वर्ष खास…

भगवान लेटेश्वर नाथ के भव्य पूजा अर्चना के साथ ही मंदिर परिषर में भव्य मेले का आयोजन किया जाए गया। लोग मेले में खुशियां और उत्साह मानने के लिए बड़ी संख्या में पहुँचते है। इस बार भी आकर्षक मिठाईयां,हवाई झूला,बच्चों के झूले सभी तहर की दुकाने यहां लगती है।

मेले में पंचायत की रहती है विशेष भूमिका..

मेले को शान्ति ढंग तरीके से संचालित करने के लिए पंचायत का रहता है विशेष योगदान टीम बना कर निगरानी किया जाता है। लोगो के लिए उचित व्यवस्था का इंतजाम किया जाता है।

मेला स्थल की चल रही है सफाई..

ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सहित पूरे गांव के लोगो के द्वारा मेला स्थल का साफ सफाई,जगहों का चिन्हांकन और रंग रोगन का शुरू हो गया है। आज भी बड़ी संख्या में ग्रामवासी अपना श्रमदान करने पहुँचे थे