जवाहर उत्कर्ष योजना में सांदीपनी की अन्नपूर्णा डहरिया का जिले में प्रथम स्थान के साथ चयन

अजित राठौर मस्तूरी – छत्तीसगढ शासन द्वारा आदिम जाति व अनुसुचित जाति विकास विभाग के अन्तर्गत आयोजित जवाहर उत्कर्ष योजना परीक्षा 2024-25 के लिए सांदीपानी पब्लिक स्कूल की प्रतिभावान छात्रा अन्नपूर्णा डहरिया ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया । अन्नपूर्णा के पिता धीरेन्द्र डहरिया ने बच्ची की इस सफलता का श्रेय, सांदीपनी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों व शाला प्रबंधन को देते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिए जाने वाले विशेष मार्गदर्शन के कारण ही उनकी बच्ची का चयन संभव हो सका ।

विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने छात्रा की इस कामयाबी के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुव्यवस्थित शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा स्पर्धा, खेल प्रतियोगिता हेतु तैयार करने के लिए कटिबद्ध है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परिक्षाओं में चयनित होते रहे हैं। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू सहित समूचे विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।