सांदीपनी स्कूल के तीन छात्रों का नवोदय विद्यालय के लिए चयन

अजित राठौर मस्तुरी – जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा 2024-25 सत्र हेतु पेंड्री स्थित सांदीपनी पब्लिक स्कूल के कक्षा पाँचवी के तीन छात्रों का चयन प्रावीण्य सूची के आधार हुआ।

सांदीपनी विद्यालय के छात्र उत्कर्ष प्रकाश करें, पिता प्रेम प्रकाश करें, वासु विंझवार पिता रामनारायण, तथा झिलमिल राय पिता उमाशंकर राय का चयन नवोदय विद्यालय मल्हार में प्रवेश हेतु हुआ ।

विद्यार्थियों की इस अप्रतिम सफलता के कारण पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य देबो ज्योति मुखर्जी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सांदीपनी एकेड्‌मी के चेयरमैन महेन्द्र चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य न केवल शिक्षा प्रदान करना नही ,अपितु बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना भी है, ताकि बच्चे भविष्य में क्षेत्र तथा विद्यालय का नाम रोशन करे । विद्यालय की आंतरिक समन्वयक श्रीमती सेन्खातिर सेल्वी तथा प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू ने भी शुभकामनाएं दी।