सांदीपनी के वंश, नमन और संशुभ ने कराटे में जीते पद‌क

अजित राठौर मस्तूरी – 25 से 27 मई तक कराटे विकास संगठन व एस. एन कराटे ऑफ इंडिया- के संयुक्त तत्वाधान में गोवा में आयोजित अखिल भारतीय छठवाँ कराटे चैंपियनशीप 2024 में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर पदक प्राप्त करने में सफलता पाई।

स्पर्धा में अलग-अलग वजन वर्ग में वंश पाटले ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरे वर्ग में नमनकुमार तथा संशुभ पाटले ने कांस्य पदक जीते। स्पर्धा में देश के 450 से भी अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों की इस स्मरणीय उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य देबो ज्योति मुखर्जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरवान्वित होने का अवसर है, तथा विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत कटिबध्द रहा है। संस्था के संचालक श्री महेन्द्र चौबे ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में संस्था के विद्यार्थियों से और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी।

विद्यालय की कराटे कोच सुश्री फ़िजा बानों के कुशल प्रशिक्षण व मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह सफलता प्राप्त की।