अदाणी एसीसी सीमेंट ने ‘पृथ्वी बनाम प्लास्टिक’ की थीम पर मनाया ‘विश्व पृथ्वी दिवस’

महिलाओं और युवाओं ने गांव के तालाब, मंदिर परिसर एवं स्कूल की साफ सफाई कर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए किया जागरूक

मस्तूरी; 24 अप्रैल 2024: अदाणी एसीसी सीमेंट के जामुल और चिल्हाटी इकाई में सोमवार को 54 वां ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ बड़े ही जोश के साथ मनाया गया। पृथ्वी जो सौर मण्डल में सूर्य से तीसरा एक मात्र ग्रह है, के संरक्षण के लिए वर्तमान साल 2024 में जारी की गई थीम ‘पृथ्वी बनाम प्लास्टिक’ पर एसीसी लिमिटेड के जामुल ईकाई और बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक में एसीसी चिल्हाटी प्रोजेक्ट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण विभाग एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर सहित मस्तूरी क्षेत्र के पाँच गांवों गोडाडीह, विद्याडीह, बोहरडीह, लोहार्सी, भुरकुंडा गांव के शासकीय स्कूलों में पोस्टर पेंटिंग, गीत, संगीत तथा भाषण इत्यादि शामिल किये गए। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने गांव के तालाब, मंदिर परिसर एवं स्कूल की साफ सफाई कर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से पृथ्वी को हो रहे नुकसान एवं बचाव के लिए प्लास्टिक के कम इस्तेमाल हेतु जागरूकता रैली भी निकाली गई। इन आयोजनों में स्थानीय महिलाओं एवं विद्यार्थियों सहित 400 से अधिक लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में एसीसी लिमिटेड जामुल के पर्यावरण विभाग प्रमुख श्री तपन कर्माकर, फोर डी कंसलटेंट से श्री देवाशीष प्रधान एवं अदाणी फाउंडेशन जामुल से श्री देबब्रत सरकार मुख्य रूप से मौजूद थे। अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, जामुल में समस्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन सेंटर मैनेजर श्री मधुर दुबे एवं उनके साथीगणों द्वारा सफल रूप से किया गया। जबकि चिल्हाटी प्रोजेक्ट में आयोजित कार्यक्रमों में प्रोजेक्ट हेड श्री पी पी पांडे, अदाणी फाउंडेशन से श्री सुजीत कुमार साहू तथा ग्रामों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।