जिला चिकित्सालय गौरेला पेंड्रा मरवाही में सिविल सर्जन डॉ आई नागेश्वर राव और शीनू राव के द्वारा मरीजों को दिए जाने वाले खाने में डाला जा रहा डाका….

जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही में जबसे सिविल सर्जन के रूप में डॉ आई नागेश्वर राव की पोस्टिंग हुई है तब से जिला अस्पताल अपने स्वास्थ्य सुविधाओं की जगह वँहा होने वाले भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार सुर्खियाँ बटोर रहा है हैरानी की बात तो ये है की जिला अस्पताल जो कि जिला कलेक्टर कार्यालय जीपीएम के सामने एवं गौरेला पेंड्रा मुख्य मार्ग में ही स्थित है बावजूद इसके वँहा पदस्थ सिविल सर्जन डॉ आई नागेश्वर राव के हिम्मत को दाद देना होगा कि उनके द्वारा जिला अस्पताल परिसर मे शासन के सारे नियम कायदों को दरकिनार करते हुए खुलेआम अपनी मनमानी किया जा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिविल सर्जन डॉ राव के द्वारा अस्पताल परिसर में मरीजों को दिए जाने वाले खाने की जिम्मेदारी नियम विरुद्ध तरीके अपने करीबी शीनू राव को देकर मरीजों के खाने में जमकर डाका डाला जा रहा है

अस्पताल परिसर में जाकर जानकारी लेने में पता चला कि डॉ आई नागेश्वर राव के द्वारा उनका परिचित होने के नाते ही शीनू राव के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से खाने का वितरण कराया जा रहा है जिससे स्प्ष्ट होता है कि मरीजो को मिलने वाले खाने में गुडवत्ता की गारंटी भी नही हो सकती हालांकि जिला अस्पताल परिसर में खाना वितरण के मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव के पास किये जाने के बावजूद उनके द्वारा कोई भी जांच या कार्यवाही करने के बजाए शिकायतकर्ता को ही पीछे हटने के लिए कहा जाने लगा जिससे स्पष्ट होता है कि डॉ राव के संरक्षण में ही जिला अस्पताल परिसर में भ्रष्टाचार का पूरा खेल खेला जा रहा है और भ्रष्टाचार से मिलने वाले रुपयों का आपस मे बँटवारा भी आपस मे मिल जुल कर किया जा रहा है लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद अब देखना होगा कि जिला कलेक्टर महोदया जीपीएम, सत्ताधारी दल बीजेपी से मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त सिविल सर्जन डॉ आई नागेश्वर राव के ऊपर कार्यवाही करते हुए उनके भ्रष्टाचार के आतंक से जिले के आम जनता को आखिर कब तक राहत दिलाया जा सकता है