जिलागौरेला पेंड्रा मरवाही में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नही ले रहे है जिला चिकित्सालय के बनने से जिला के आम नागरिकों को उम्मीद था कि अब उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अन्य जिलों का सहारा नही लेना होगा लेकिन जिला अस्पताल बनने के बाद सुविधाओं में जितना इजाफा नही हो रहा उतना इजाफा वँहा हो रहे भ्रष्टाचार में हो रहा है हाल ही में एक नई जानकारी सामने आई है जिसमे हाउस कीपिंग के टेंडर के मामले मे जमकर अनियमितता बरते जाने की बात सामने आ रही है
जहां टेंडर लेने वाले फर्म के द्वारा हाउस कीपिंग कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन में भारी अनियमितता बरती जा रही है गरीब मजदूरों का हक़ मारा जा रहा है कर्मचारियों से बातचीत करने में ही इस बात का खुलासा हो सका है हैरानी की बात तो यह है कि जिला चिकित्सालय जीपीएम में सिविल सर्जन डॉ आई नागेश्वर राव के नाक के नीचे गरीब कर्मचारियों का हक ठेका कंपनी के द्वारा खुलेआम मार जा रहा इसके बावजूद उनके द्वारा कोई कार्यवाही न करना इस पूरे अनियमितता में डॉ राव की भूमिका की ओर भी इशारा करता है