मस्तुरी – लगातार नीचे हो रहे भूमि के जल ‘स्तर को ध्यान में रखते हुए सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेण्ड्री में सभी शिक्षक गण एवं कर्मचारियों के बीच एक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में। “रेन हार्वेस्टिंग” विषय पर दुर्ग से आए हाड्रोलाजिस्ट भूपेन्द्र पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वी. वायर इंजेक्शन वेल तकनीक के माध्यम से भूमि के जल स्तर को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने विद्यालय में लगे इस तकनीक की कार्य पध्दति को प्रत्यक्ष करते हुए कहा कि इसे हम अपने निजी भवनों, घरों में प्रयोग कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य देबो ज्योति मुखर्जी ने इसे जल संरक्षण की दिशा में एक कारगर कदम होना बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा सांदीपनी एकेडमिक प्रशासनिक प्रमुख विनीत चौबे , संजीव साहु आदि उपस्थित थे l