कांग्रेस पार्षद भारत कश्यप की गुंडागर्दी हो खत्म सतनामी समाज ने की मांग

बिलासपुर शहर के भरत कश्यप कांग्रेस के पार्षद उनके द्वारा इंद्र कुमार लहरें एवं उनकी पत्नी से विगत चार माह तक बंधवा मजदूर की तरह काम कराया गया एवं अपने मजदूरी का पैसा मांगने पर उन दोनों के साथ मारपीट जाति सूचक गाली गलौज कि गई मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लेना कहा गया एवं उसे पैसा नहीं दिया भगा दिया गया जिसकी शिकायत आजाक थाने में की गई है

जिस पर अभी तक FIR दर्ज नहीं की जा रही है पूरा मामला दो माह से लंबित है मानो ऐसा लग रहा है भरत कश्यप के द्वारा कहे गए सारे शब्द सही साबित हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो सुशासन राज्य सुशासन शासन नारा दिया जाता है वह गलत साबित हो रहा है जिससे सतनामी समाज में रोज की भावना उत्पन्न हो रही है जिसके तहत सतमी समाज ने कल दिनांक 24 को उप पुलिस अधीक्षक ना होने पर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की