न्यायधानी में राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा पॉवर जीम मस्तूरी के खिलाड़ियों ने पुनः मारी बाजी जीते 17 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 22 पदक*

मस्तूरी /_ छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 11-13 अप्रैल को सकरी बिलासपुर में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में राज्य से कई जिलों से खिलाड़ीयो ने भाग लिया, जहाँ सब – जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर-1,2,3, (महिला एवं पुरुष) वर्ग के खिलाड़ीयो की उपस्थित रही -इस प्रतियोगिता में पॉवर जीम मस्तूरी के खिलाड़ीयों ने भी भाग लिया जहाँ अपना बेहतर

प्रदर्शन के साथ खिलाड़ी पुरुष वर्ग- अरमान गेंदले, 04 स्वर्ण पदक , विशाल दास मानिकपुरी 01 कांस्य⁠ पदक,⁠⁠ अभीनय डहरिया 1 कांस्य पदक महिला खिलाड़ी-⁠पुष्पा अंजली तांण्डे 04 स्वर्ण पदक, सोनाली सूर्यवंशी 02 स्वर्ण एवं 02 रजत पदक, कामिनी तिवारी 04 स्वर्ण पदक एवं शीला बंजारे 03 स्वर्ण एवं 01 रजत पदक प्राप्त किए, इस प्रकार मस्तूरी के खिलाड़ियों ने कुल 22 पदक अपने नाम किए, इन सभी खिलाड़ियों के कोच प्रशिक्षक एवं निर्णायक पॉवर लिफ्टर राष्ट्रीय विजेता, राजीव स्पोटर्स टैलेंट अवार्डी एवं फिल्मी अभिनेता अरुण गोयल ने बताया-2025 उनके टीम के लिए बहुत अच्छा वर्ष रहा इस, पूर्व की भांति सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में कुल 11 खिलाड़ी भाग लिए थे जहाँ 07 खिलाड़ियों ने पदक अपने-अपने नाम किए, उक्त खिलाड़ियों में से अधिकांश खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिता प्रथम प्रयास रहा जिन्होंने बहुत ही कम समय में कड़ी मेहनत के साथ तैयारी किए और प्रतिफल अपने नाम किए है

उल्लेखनीय है- विगत 6 वर्षों से मस्तूरी में गोयल पॉवर जीम का संचालन किया जा रहा जहाँ पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के लिए अपने क्षेत्र के सीरियस खिलाड़ियों को प्रतिभागी बनाने के लिए सदैव तत्पर रहते है साथ ही खिलाड़ी प्रतिवर्ष आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक प्राप्त करते हुए अपने क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे हैं।साथ ही यह सभी खिलाड़ीगण आगामी माह में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे-