जिला प्रबंधक अफ़ताब अहमद ख़ान की काली करतूत में…कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुनः कलेक्टर को शौपे ज्ञापन

बिलासपुर – आधार,लोक सेवा केंद्र संचालक अरविंद पटेल ने लगाया था जिला प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप।

*वर्तमान में जिला प्रबंधक के रिश्तेदार के द्वारा शिकायतकर्ता के दोस्त को समझौते के लिए भी आया था फ़ोन कॉल कहा गया जिला प्रबंधक के साथ बैठकर मीटिंग करते हैं आपसी समझौता कर लेते हैं!*

भ्रष्टाचार के आरोप:-

शिकायतकर्ता से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचारी जिला प्रबंधक आफ़ताब अहमद ख़ान का संविदा नियुक्ति हुआ था
इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का लिखित शिकायत किए है जो की पूर्णतः सत्य हैं प्रशासन के द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया और न ही प्रशासन ने नहीं किया अभी तक कोई भी जाँच टीम बैठी है!
शिकायत कर्ता के संदेहनुसार यही कहना है कि ई-जिला प्रबंधक आफताब अहमद ख़ान को उच्चधिकारियों के द्वारा किया जा रहा बचाव!
वर्तमान में शिकायतकर्ता ने पुनः कलेक्टर महोदय के पास ज्ञापन शौपे है कलेक्टर महोदय ने ADM से जाँच कराने का आश्वासन दिए है

आधार लोक सेवा केन्द्र संचालक अरविंद पटेल ने कलेक्टर को शिकायत कर ई-जिला प्रबंधक आफताब अहमद खान पर अवैध वसूली, धमकी और भुगतान में अनियमितता के आरोप लगाए थे । शिकायतकर्ता अरविंद पटेल के अनुसार, उनके द्वारा जाति निवास आय प्रमाण आवेदन में 15 रुपये प्रति आवेदन शुल्क ADM एआर कुरुवंशी द्वारा समस्त तहसीलदार बिलासपुर व लोक सेवा व CSC ऑपरेटर का मिटिंग लिया गया था ऑनलाइन सेवाओं का कार्य किया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। जब उन्होंने कई बार कार्यालय जाकर अपनी समस्या रखी, तो उन्हें डराया-धमकाया गया और “इंतजार करो” कहकर टाल दिया गया। व ई जिला प्रबंधक द्वारा अरविंद पटेल को ये कहा गया की आपको जरुरत से ज्यादा कार्य न करना चाहिए था

अवैध वसूली – ई-जिला प्रबंधक द्वारा आधार केंद्र संचालकों से अवैध धन उगाही की जा रही है। आधार सेवा केन्द्र संचालकों को सरकारी परिसर में कार्य करने के निर्देश होने के बावजूद, उनसे पैसे लेकर निजी स्थानों पर केंद्र खोलने की अनुमति दी जाती है।
जिन आधार संचालक निजी स्थान में आधार संचालन कर रहे हैं जिन आधार संचालक के साथ तालमेल नहीं जमने के वजह से ऑपरेटर के यहां छापामार कार्यवाही करवा के करवाते हैं आधार सेटर बंद!

अनियमित तबादला– लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर से अवैध वसूली नहीं होने की स्थिति में अधिकांश बिलासपुर तहसील से संबंधित संचालकों का मनमर्जी तबादला किया गया है, जो कि तबादला करना नियमों के खिलाफ है। और जिला प्रबंधक के अधिकार क्षेत्र से बाहर भी रहा शिकायत पत्र में आदेश की कॉपी भी संलग्न किया गया है

दुर्व्यवहार और धमकी – शिकायतकर्ता का कहना है कि जब भी भुगतान की बात की जाति है, तो अधिकारी धमकाने लगते हैं।

अपनों को फायदा पहुंचाने का आरोप – आरोप है कि ई-जिला प्रबंधक ने अपने रिश्तेदारों और परिजनों, और सगा संबंधी को आधार केंद्र की आईडी दिलवा कर आधार सेंटर का किया जा रहा संचालन ।

इनके द्वारा संविदा नौकरी में रहकार 30 से 40 हजार में आधार किट की मशीन दुकान लगाकर आधार
संचालको से बेचा जा रहा है जो कि पूर्णतया सत्य है

पीड़ित आधार लोक सेवा केंद्र संचालक ने अपने शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व सहकर्मियों eDTM जो इनके साथ काम कर चुके जब इसके भ्रष्टाचार की उजागर किया तो इन्हें नौकरी से भगा दिया गया।

फिर हाल समझौते के लिए फ़ोन कॉल आ चुका है शिकायतकर्ता कार्यवाही की
माँग में है !

*आख़िर कौन है जिला प्रबंधक के रिश्तेदार किसके पास आया है समझौते के लिए फ़ोन जरूरत पड़ने पर पूरी जानकारी के स्टेज समझौते की रिकॉर्डिंग मीडिया के सामने पेश की जाएगी*

अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक चुप रहते हैं प्रशासन के द्वारा कार्यवाही किया जाना था परंतु इस जिला प्रबंधक को बचाया जा रहा है जो की मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही नहीं किया गया हैं ।