विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में बिलासपुर मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी ने योग दिवस का आयोजन किया। इस वर्ष 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसकी थीम “yoga for one Earth one health” अर्थात “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालन एवं योग प्रशिक्षक श्रीमती संगीता साहू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग संबंधी मूल बातों की जानकारी देते हुए की। इसके पश्चात द्वितीय योग प्रशिक्षक श्री अजय कुमार पांडे द्वारा अष्टांग योग, आसन, प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार संबंधी गूढ़ बातों का ज्ञान, योग के लिए उपस्थित योगार्थियों को दिया।
योग कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार,अनुलोम-विलोम, भ्रामरी,वज्रासन,ताड़ासन व सिंहासन इत्यादि योग आसन कराएं गएं। योग दिवस का समापन हास्य योग से किया गया अंत में स्वास्थ्य व शरीर के लिए लाभकारी जुंबा नृत्य योगार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस कार्यक्रम के संरक्षक डायरेक्टर श्री महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चौबे है, इस योग कार्यक्रम का आयोजित करने का दायित्व प्राचार्य शिक्षा विभाग डॉ रिता सिंह द्वारा प्राचार्य श्री सुनील प्रजापति, आईक्युएससी समन्वय श्री रामखिलावन साहू, सुश्री अनिता सिंह सहायक प्राध्यापक के सहयोग से सफल रहा। इस योग कार्यक्रम में प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकगण, अशैक्षणिक सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
