मस्तूरी/-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई की बैठक मल्हार स्थित विश्राम गृह में आहुत किया गया, जिसमें संगठन की गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संतोष ठाकुर को संघ के जिला अध्यक्ष बनाए जाने के पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष के रिक्त रहे पद पर उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से संतोष मिश्रा को ब्लॉक अध्यक्ष एवं अजीत राठौर को ब्लॉक का उपाध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने समस्त साथियों की सहमति से संगठन को विस्तार करने ,संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं हर पत्रकार साथियों के दुख सुख में सदैव उपस्थित रहने आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ठाकुर ने अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के कार्यकाल में सन् 1994 से आज पर्यन्त तक मस्तूरी ब्लॉक में क्रियाशील श्रमजीवी पत्रकार संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, साथ ही संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि यह संगठन प्रदेश के साथ ही ब्लॉक में भी एक बड़ा सगंठन के रूप स्थापित है जो हमारे सभी पत्रकार साथियों के बीच में बने हुए एकजुटता का ही परिणाम है मैं अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी यह संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथी एकजुटता बनाकर संगठन एवं सामाज के हित में कार्य करेगें।
बैठक का संचालन वरिष्ठ संरक्षक ओमप्रकाश पांडे एवं आभार प्रदर्शन महासचिव दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने किया। अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ठाकुर, नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मिश्रा,संरक्षक सुनहर राम चंदेल, बसंत बंसल, शेषनरायण गुप्ता,हरिशंकर पांडेय , सुरेश दूबे,संजय पांडेय ,उदय सिंह, अजीत राठौर, कृष्ण पाल देव खटकर, जगन्नाथ नेताम, अरूण सेन, सोहन ध्रुव, रविदास,सोनू टंडन, सुनील सिंह, द्वारिका टंडन,इक्लेश पटेल, शिवकुमार सिंह सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
