बिलासपुर / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सौजन्य मुलाकात की सीएम के पिता नन्द कुमार बघेल और डॉ .सरिता भारद्वाज ने…उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी और छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया…इस बीच प्रदेश की स्थिति को लेकर चर्चा की गई..वही डॉ सरिता भारद्वाज ने मुंगेली विधान सभा क्षेत्र को लेकर गंभीरता से बात की…उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया की सरकार की योजना जन जन तक पहुंच रही है..और हमारे मुखिया भूपेश बघेल प्रदेश में बढ़िया काम कर रहे है..इसके अलावा उन्होंने आने वाले चुनाव और अन्य मुद्दों पर भी बात की…आपको बता दे राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद मुंगेली विधान सभा क्षेत्र में राजनितिक माहौल गरमा गया है…और कांग्रेसियो के बीच खलबली मची हुई है…तरह तरह के कयास भी लगाए जा रहे है….जिसमे आने वाले विधान सभा चुनाव को जोड़कर भी देखा जा रहा है..दरसल सूत्र बता रहे है की लोगो की सेवा,लोगो के लिए आवाज उठाना और ग्रामीणों की आवाज बनकर जिला प्रशासन तक पहुंचाना और शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली डॉ .सरिता भारद्वाज के भी चुनाव लड़ने की उम्मीद है..इसलिए चुनावी हलचल और तेज होने लगी है…बताया तो यह भी जा रहा है की जिस तरह से दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना और बात करना कही न कही कोई संकेत जरूर है .
Recent Posts
-
अभिभावक सहित बच्चों ने सांदीपनी कार्निवाल का आनंद खूब उठाया*
-
*सांदीपनी आई.टी.आई. की छात्रा राजेश्वरी का प्रदेश में प्रथम स्थान*
-
अदाणी फाउंडेशन ने स्कूलों-आंगनबाड़ियों में किया फर्नीचर और खेल सामग्रियों का वितरण • शासकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय में किया वाटर कूलर का उद्घाटन
-
पीएससी सदस्य के ऊपर लगा गंभीर आरोप.....फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का लगा आरोप....पीड़ित ने कलेक्टर के पास लगाई न्याय की गुहार....
-
कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित “समर्पण उन्नत शिविर” वर्धा महाराष्ट्र प्रशिक्षण में मस्तूरी क्षेत्र के कांग्रेस नेता अशोक राजवाल शामिल हुए।