surya24live मस्तूरी।आम आदमी पार्टी मस्तूरी ने पातोलश्वर कॉलेज मस्तूरी रोड की स्थिति बहुत देनी है जिसमें कई छात्रों को रोड खराब होने के कारण गंभीर चोट भी लगा है साथ ही आने-जाने वाले लोग भी चोटील हुए हैं कॉलेज छात्रों और ग्रामीण रोड निर्माण के लिए कई बार मस्तूरी एस.डी. एम. कार्यालय में ज्ञापन दिया गया पर आज तक रोड की स्थिति नही सुधर पाया है व बिलासपुर सांसद अरुण साव के द्वारा 15 दिवस के अन्दर रोड बनवाने का भी सड़क विभाग को समय भी दिया गया है जो आज दिनांक तक कुछ भी कार्य नहीं हो पाया है।
कॉलेज के छात्रों एवं ग्रामीण जन के समस्या को देखत हुए ऐसे में आम आदमी पार्टी मस्तूरी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा अगर 15 दिवस के अंदर पातालेश्वर कॉलेज का रोड निर्माण कार्य चालू नही होता है तो व इस बीच इस रोड में जो भी घटना घटता है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।